नई दिल्ली। आरजेडी और लालू प्रसाद यादव की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रहीं है। चुनाव आयोग ने 20 दिनों के भीतर रिपोर्ट जमा करने के आदेश दिया है। अब चुनाव आयोग ने आरजेडी को चुनाव चिन्ह निलंबित करने की चेतावनी दी है। चुनाव आयोग ने राजद को वित्तीय वर्ष 2014-15 की ऑडिट रिपोर्ट ना जमा किये जाने के मामले में कारण बताओ नोटिस जारी किया है। इस नोटिस में चुनाव आयोग ने पूछा है कि आरजेडी द्वारा चुनाव आयोग के नियमों की अवहेलना करने पर पैरा 16A के तहत क्यों ना चुनाव चिन्ह वापस लेना चाहिए।
चुनाव आयोग ने पार्टी की ऑडिट रिपोर्ट जमा कराने के लिए 13 मार्च 2018 तक लगातार रिमाइंडर भेजे गए थे। इसके बावजूद भी पार्टी ने ऑडिट रिपोर्ट नहीं जमा कराई। ऐसे में क्यों ना राजद का राज्य स्तरीय पार्टी का दर्जा वापस ले लिया जाए?