जम्मू कश्मीर में एक बार फिर आतंकी हमला देखने को मिलना वह जिसमे दो
जवानो की शाहिद होन की खबर है यह सुनने में आ रहा है सूत्रों के हवाले से ३ नागरिको के घायल होने की खबर आ रही है \ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हमला सुबह १० बजकर ५५ मिनट पर अनंतनाग के अच्छाबल चौराहे पर हुआ | आतंकियों ने मौजूदा सीआरपीऍफ़ जवानो पर अंधाधुंद फायरिंग की बाद में तुरंत दूसरे जवानों ने अपनी पोजीशन ली लेकिन आतंकी भागने में कामयाब हो गए
