मुख्यमंत्री शिवराज की जनआशीर्वाद यात्रा में एक बार फिर हमला । उज्जैन के महिदपुर और नागदा के बीच सोमवार शाम जनआशीर्वाद यात्रा में शामिल पुलिस की गाड़ी पर अज्ञात हमलावरों ने पथराव किया। अंधेरे का फायदा उठाकर आरोपी भाग निकले। आधी रात उज्जैन पुलिस आरोपियों की धड़पकड़ करती रही, लेकिन आरोपी भाग निकले
पथराव में पुलिस की बस क्षतिग्रस्त हुई, लेकिन किसी के हताहात होने की सूचना नहीं है। बताया गया कि मुख्यमंत्री का काफिला जब गुजर रहा था तब आरोपियों के द्वारा खेतों में छिपकर पथराव किया गया । आरोपियों ने वारदात को अंजाम सरवनखेड़ी, निनावदा, कल्लूखेड़ी गांव के पास दिया । उपद्रवी भी इन्हीं गांवों के बताए जा रहे हैं। पथराव में पुलिस की 3 गाड़ियों के कांच टूटे हैं।
मुख्यमंत्री की जनआशीर्वाद यात्रा माकड़ोन के बाद घोंसला होते हुए नागदा जा रही थी इस बीच में यह हमला हुआ है| हालांकि सीएम नागदा पहुंचे और उन्होंने वहाँ सभा को सम्बोधित किया| बता दें कि इससे पहले सीधी जिले के चुरहट में जनआशीर्वाद यात्रा के रथ पर पथराव का मामला सामने आया था, जिसको लेकर राजनीति भी हुई, बीजेपी ने इसे सीएम के खिलाफ साजिश बताया था| अब एक बार फिर पथराव की घटना से हड़कंप मच गया है|