सपक्ष के दिग्गज नेता माननीय दीपक जोशी के नतृत्व में इस घेराव का उद्घाटन हुआ. पार्टी के दिग्गज नेताओं के साथ मिलकर जिसमे शामिल जगदीश जोशी पार्टी के मुख्य कार्यकर्ता क सांथ उसके दिगज कार्यकर्ता यजुवेंद्र सिंह, गजेंद्र सिंह भी शामिल है जो की पार्टी की नींव है आज सुबह से ही उन्होंने कलेक्टर ऑफिस का घेराव किया. माहोल काफी गर्म हुआ है .जैसा की हमने कल बताया था की . SC/ST एक्ट के विरोध में आज भारत बंद का नोटिस जारी कर दिया गया है. लेकिन उसके बावजूद. यह आंदोलन सफल होता दिखाई दे रहा है .
