दिल्ली: संसद भवन में कल (शुक्रवार) को केंद्र सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव के दौरान राहुल गांधी ने अपने भाषण के वक्त सवालों के जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला करा. राहुल गांधी ने अपना भाषण खत्म करने के बाद पहले तो पीएम मोदी के पास जाकर गले मिले और फिर उसके बाद अपने सीट पर वापस आकर आंख भी मारी. राहुल गांधी की यह तस्वीर सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गई और अब इंटरनेट पर वह ट्रोल का शिकार हो गये. ट्विटर पर राहुल गांधी के आंख मारने वाले एक्सप्रेशन पर यूजर्स ने उन्हें प्रिया प्रकाश वारियर से तुलना की. संसद भवन में राहुल की आंख मारने वाली फोटो पर लोग तरह-तरह के कमेंट्स भी कर रहे हैं.
