सलमान खान स्वैग के लिए पहचाने जाते हैं, और बॉक्स ऑफिस में ‘सुल्तान’ का स्टाइल उन्हें सबसे खास बनाता है. ‘रेस 3’ बेशक बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा अच्छी कमाई नहीं ला सकी लेकिन भाईजान का जलवा बरकरार है. सलमान खान इन दिनों अमेरिका में दबंग टूर से तहलका मचा रहे हैं, और उनके शो भी बेहत हिट हो रहे हैं. जितने स्मार्ट और स्टाइलिश सलमान खान हैं, उतना ही स्मार्ट उनका भांजा अहिल शर्मा भी है. अहिल, अर्पिता और आयुष का बेटा है, जिसका जन्म 30 मार्च, 2016 को हुआ था. अर्पिता और आयुष नवंबर 2014 में शादी के बंधन में बंधे थे.
इसमें अहिल विदेश में है. इस वीडियो में अहिल सड़क किनारे खड़ा हुआ है, और एक शख्स वायलिन को हाथ में लेकर बैठा हुआ है. अहिल उससे पूछता है कि ये गिटार है, लेकिन वह बताता है कि ये वायलिन है. इसके बाद वे अहिल को वायलिन अपने साथ बजाने का मौका देता है और नन्हा अहिल इसका भरपूर आंनद भी लेता है. इस वीडियो में अहिल काफी क्यूट लग रहा है.
