मध्यप्रदेश में होने वाले विधान सभा चुनाव में प्रचार के लिए सभी राजनीतिक दल एड़ी चोटी का जोर लगा रहे हैं. राज्य के किसान आंदोलन की वजह से राजनीतिक केंद्र बने मंदसौर में शनिवार को पीएम मोदी चुनावी रैली को संबोधित करेंगे| एमपी की सियासी जंग में बीजेपी को लगातार चौथी बार जीत दिलाने के लिए नरेंद्र मोदी एक के बाद एक दौरा करके माहौल बनाने में लगे हुए हैं. इस कड़ी में शनिवार को वो मंदसौर और छतरपुर में जनसभा को संबोधित करेंगे. पीएम मंदसौर के जरिए किसानों को संदेश देने की कोशिश करेंगे कि उनकी सरकार और पार्टी किसान विरोधी नहीं | प्रधानमंत्री बनने के बाद पीएम पहली बार मंदसौर में रैली करने जा रहे हैं, जबकि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान यहां पहले रैलियां कर चुके हैं. कांग्रेस ने पीएम के मंदसौर रैली पर सवाल उठाते हुए पूछा कि जब किसानों पर गोली चली उस वक्त पीएम कहां थे. ऐसे में अब वो मंदसौर किस हक से वोट मांगने आ रहे हैं.
पीएम मंदसौर में बीजेपी उम्मीदवार यशपाल सिसौदिया के समर्थन में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे. वो दोपहर तीन बजे कॉलेज ग्राउंड पहुंचेगे और चुनावी रैली को संबोधित करेंगे. पीएम मंदसौर में करीब एक घंटे रहेंगे और 40 मिनट भाषण देने का कार्यक्रम है.